भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई ज़िद थी या समझ का फेर था / यगाना चंगेज़ी
Kavita Kosh से
कोई ज़िद थी या समझ का फेर था।
मान गए वो मैंने जब उल्टी कही।
शक है काफ़िर को मेरे ईमान में।
जैसे मैंने कोई मुँह देखी कही॥
क्या खबर थी यह खुदाई और है।
हाय! क्यों मैंने खु़दा लगती कही॥