Last modified on 18 अगस्त 2018, at 21:15

कोई जिये या कोई मरे / नासिर काज़मी

कोई जिये या कोई मरे
तुम अपनी-सी कर गुज़रे।

दिल में तेरी यादों ने
कैसे कैसे रंग भरे

अब वो उमंगे हैं न वो दिल
 कौन अब तुझको याद करे

प्यार की रीत निराली है
कोई करे और कोई भरे

फूल तो क्या, कांटे भी नहीं
कैसे उजड़े बाग़ हरे

बादल गरजा, पवन चली
 फुलवारी में फूल डरे

पतझड़ आने वाली है
रस पीकर उड़ जा भँवरे।