भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई डाकिया आज / लीलाधर मंडलोई
Kavita Kosh से
देह पर डूबते रंग उदास हैं
कि छिपा रहा सूर्य बादलों की ओट में
देह पर अनमनी पत्तियाँ उदास हैं
कि दुबकी रहीं चिड़ियाँ शिशिर कोहरे में
कोई गीत नहीं गाया गया
ढलती हुई यह सांझ उदास है
कि नहीं आया कोई डाकिया आज
और इस तरह नहीं पहुँची कोई चिट्ठी घर से आज फिर