भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई तो है जो अँधेरों में भी उजाला है / नफ़ीस परवेज़
Kavita Kosh से
कोई तो है जो अँधेरों में भी उजाला है
सफ़र हयात का आसान करने वाला है
लहकती शाख़ पर क़ायम है आशियाँ मेरा
सबा ने गोद में अपनी मुझे सँभाला है
किया सवाल तो दिल ने हमें यूँ बहलाया
ज़रा-सी देर में मौसम बदलने वाला है
करें भी ज़िक्रे-वफ़ा किस लिए ज़माने में
ये मुद्दआ ही नहीं क्यों इसे उछला है
अता हुए हैं हमें अश्क जो ज़माने से
मिरे लबों ने तबस्सुम में उनको ढाला है
वो मुद्दतों से नहीं है मिरी निगाहों में
न जाने दिल ने उसे क्यों नहीं निकाला है