भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई दुआ कोई उम्मीद बर नहीं आती / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
चचा ग़ालिब से चुहल
कोई दुआ कोई उम्मीद बर नहीं आती
यहाँ से अब कोई सूरत नज़र नहीं आती ।
वो इब्तिदा थी कि आती थी हाले-दिल पे हँसी
ये इन्तिहा है किसी बात पर नहीं आती ।