Last modified on 16 जनवरी 2009, at 03:10

कोई दूसरी / लीलाधर मंडलोई

लौटी जब-जब
पराजय में थकी

अंधेरा चौतरफ़
और रास्ता ग़ुम

जब-जब हारने को हुई
कोई दूसरी थी उसके भीतर

जो उठ खड़ी हुई हर बार