भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई न मिला पूर्ण सुखी / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
Kavita Kosh से
मैं भी दुःखी
तुम भी दुःखी
यह पूरा संसार दुःखी
ढूँढता रहा जीवन भर
कोई न मिला पूर्ण सुखी
मैं भी दुःखी हूँ
लेकिन यह जो मेरे सामने
जो कभी खिलखिलाता है
कभी अचानक
चुप हो जाता है
जो अपने आँसुओं को
धरती पर नहीं गिरने देता
अँजुरी में भर लेता है
अपने मन को
तूफानों में भी
मरने नहीं देता
यह जो गिरकर
फिर चट्टान -सा खड़ा है
इसका दुःख
मेरे दुःख से भी
कई गुना बड़ा है
इसको तूफानों ने
गढ़ा है।