Last modified on 14 अक्टूबर 2015, at 01:22

कोई पत्ती हरी नहीं मिलती / दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी'

कोई पत्ती हरी नहीं मिलती
पेड़ को रौशनी नहीं मिलती

इतनी कड़वा गईं मेरी आँखें
ख़्वाब में भी ख़ुशी नही मिलती

मरघटों में भी जा के देख लिया
अब कहीं ख़ामुशी नहीं मिलती

अपनी तन्ख़्वाह से सिवा शायद
अब हमें ज़िन्दगी नहीं मिलती

क़ातिलों मे छिपी हुई है ‘शबाब’
लाश फिर भी कभी नहीं मिलती