भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई बरसता रहा बादलों की भाषा में / द्विजेन्द्र 'द्विज'
Kavita Kosh से
कोई बरसता रहा बादलों की भाषा में
कोई तरसता रहा मरुथलों की भाषा में
ज़ुबान होश की उसको समझ नहीं आती
बहक रही है सदी, मनचलों की भाषा में
तमाम खेत निवाले बने हैं शहरों के
यहाँ किसान कहे क्या हलों की भाषा में
सुकूँ ज़रूर है अब हम यहाँ ग़ुलाम नहीं
बँधे हुए हैं मगर साँकलों की भाषा में
सवाल हमने किए हैं बड़े ही संजीदा
न टालिएगा इन्हें चुटकलों की भाषा में
ग़ज़ल हमारी हो कैसे ज़ुबान पर उनकी
जो चाहते हैं ग़ज़ल पायलों की भाषा में
‘द्विज’! आज उसको भी लम्बे सफ़र ने तोड़ दिया
जो बात करता रहा मंज़िलों की भाषा में