भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई बुत में तराशा जा रहा है / अजय अज्ञात

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई बुत में तराशा जा रहा है
कोई रस्ते में ठोकर खा रहा है

सितम कैसा वो मुझ पर ढा रहा है
मज़ा जीने का मुझ को आ रहा है

ज़मीं दिल की रही बंजर हमेशा
समंदर आँखों से बहता रहा है

ज़रा से लब मेरे क्या मुस्कुराए
तेरा चेहरा उतरता जा रहा है

करो इख़लास की शमअ को रौशन
अँधेरा नफ़रतों का छा रहा है