भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई भी आँख देखो नम नहीं हैं / पुरुषोत्तम 'यक़ीन'
Kavita Kosh से
कोई भी आँख देखो नम नहीं हैं
ग़ज़ल कहने का ये आलम नहीं है
मेरा इसरार बेमौसम नहीं है
तेरे होटों पे क्यूँ हरदम 'नहीं' हैं
यही अंदाज़ है उन को गवारा
तेरे लहज़े में कोई दम नहीं है
चलन जब से है ज़माने का जाना
मुझे कोई ख़ुशी या ग़म नहीं है
जो होता ज़ख़्म कोई भर ही जाता
किसी नासूर को मरहम नहीं है
ग़ज़ल तो आजकल छपती है ढेरों
मगर अशआर में कुछ दम नहीं है
ज़माने आज़्मा ले जितना चाहे
मेरा भी हौसला कुछ कम नहीं है
तुम्हारे होश आखिर गुम हुए क्यूँ
ग़ज़ल का शे’र है, ये बम नहीं है
'यक़ीन' उस पर करूँ अब और कैसे
वो अपनी बात पर क़ायम नहीं है