भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई भी एक वादा तो वफ़ा करते / ओम प्रकाश नदीम
Kavita Kosh से
कोई भी एक वादा तो वफ़ा करते
भरोसे का कभी तो हक़ अदा करते
महाजन कर रहे थे धर्म की बातें
अगर हँसते न हम तो और क्या करते
तुम्हें मालूम हो जाता कहाँ हो तुम
कहाँ हैं हम अगर तुम ये पता करते
तबीअत का पुरानापन भी ज़िद्दी है
ज़माना हो गया मेकप नया करते
कोई मक़सद तो होता ज़िंदगानी का
किसी से लौ लगाते कुछ नशा करते