भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई भी चोट तेरी अब हरी न रह जाए / अलका मिश्रा
Kavita Kosh से
कोई भी चोट तेरी अब हरी न रह जाए
मेरे ख़ुलूस में कोई कमी न रह जाए
वफ़ा के नाम पे झूटी जो कौल तूने दी
तेरी वो दिल्लगी दिल से लगी न रह जाए
यूँ हसरतों का मेरी तार तार हो जाना
मेरे वजूद में लाचारगी न रह जाए
मुझे तलाश रही है कोई ख़ुशी शायद
वक़ार-ए-सब्र में कोई कमी न रह जाए
बुलंदियों पे जो पहुंचो तो याद ये रखना
किसी की बात कोई अनसुनी न रह जाए