भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोख से निकलते ही मरने लगते हैं ईश्वर / दीपक जायसवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुनिया के शुरू होने से पहले बहुत पहले
अपनी सम्पूर्ण महानता के साथ मौजूद थे,
लेकिन यह अरबों अरब साल पहले की बात है।
हाँलाकि अब भी पैदा होते हैं ईश्वर
किसी बच्चे की तरह
किसी भी जन्मजात शिशु में
अपनी उसी महानता
और निश्छलता के साथ
न जाने कौन सी चीजें हैं जो
बच्चे के बड़े होने के साथ
देवत्व को धकेल देती हैं
अरबों-अरब साल पहले
धरती पर कोख से
निकलते ही
मरने लगते हैं ईश्वर