भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोणार्क / गायत्रीबाला पंडा / राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
Kavita Kosh से
बिना किसी हलचल के
साल दर साल
अडिग खड़े रहना ही
हमारा अनोखापन है, एक ने कहा ।
हमारी नग्नता ही
हमारा विरोध है
दूसरे समूह ने कहा ।
उल्लास और आर्तनाद भोगता
बदल चुका पत्थर
आश्चर्य का कारण बनता है
पथिक और पर्यटकों के ।
प्राचुर्य और पश्चाताप से गढ़ा
एक कालखण्ड
क्या हो सकता है कोणार्क ?
समय निरुत्तर है ।
मूल ओड़िया भाषा से अनुवाद : राजेन्द्र प्रसाद मिश्र