भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोमल जुबान जो थी वो सख़्ती पे आ गई / भावना
Kavita Kosh से
कोमल जुबान जो थी वो सख़्ती पे आ गई
जुल्मों-सितम की ऑच जो लड़की पे आ गई
कितना अजब कमाल है पुरखों की जीन का
नानी की शक्ल लेके मैं धरती पे आ गई
जादू ये कैसा हाय!इस बारिश ने कर दिया
बूंदों के साथ याद भी छतरी पे आ गई
सूरज ने हर-इक शै में ऐसे रंग भर दिये
पर्दा-नशीन ऑख भी खिड़की पे आ गई
झटका लगा है ऐसा कि पलभर में जिंदगी
जो लड़खड़ा रही थी वो पटरी पे आ गई
बच्चों को आते देखकर नटखट -सी गिलहरी
झट से उछल के पेड़ की टहनी पे आ गई