भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोयला नहीं कहूँगा मैं / हेमन्त शेष
Kavita Kosh से
कोयला नहीं कहूँगा मैं
तब भी वह काठ ही तो होगा काला स्याह
सदियों से भूगर्भ में दबा हुआ
जानता हूँ
नाम या सिर्फ शब्द
जो काठ की कालिमा और पीड़ा के लिए अंतिम नहीं हो सकता
तब जानूं कैसे
जो हो पर्याय भी और अनुभव भी: अन्तःपरिवर्तनीय
सोचता हूँयही
और चुप रहता हूँ देख कर
तथाकथित कोयला इन दिनों