भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोयलों की कूँ कहीं तो कांव का मौसम / आर्य हरीश कोशलपुरी
Kavita Kosh से
कोयलों की कूँ कहीं तो काँव का मौसम
हो चला है फिर गुलाबी गाँव का मौसम
बैठकर बातें चलो कर लें जवानी की
आम की अमराइयाँ हैं छाँव का मौसम
झूम कर गाले बजा लें ताल बासंती
है सुरों की रव ठुनकते पाँव का मौसम
उड़ चलें पछुवाँ पवन के संग अपने घर
शह्र में मिलता नही है गाँव का मौसम
सम्मिलन के पर्व पर दिल खोल कर मिल लें
चाहतें मन की बचा लें दाँव का मौसम
साधु को भी छूट मिलती है यहाँ कुछ दिन
ढूँढ ले तूँ भी ठिकाने ठाँव का मौसम