भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोयल / राहुल शिवाय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

कुहू-कुहू के स्वर में गाती
देखो कोयल काली
मधुर स्वरों में गीत सुनाती
होकर यह मतवाली

डाली-डाली घूम-घूमकर
मीठे बोल सुनाती
दिखने में काली है फिर भी
सबके मन को भाती

मीठे स्वर में है आकर्षण
तुम भी मीठा बोलो
अपनी वाणी में तुम बच्चों
मीठी रसना घोलो