Last modified on 4 सितम्बर 2025, at 21:49

कोयल / सूर्यकुमार पांडेय

सब के मन को हरता कोयल,
जग में खुशियाँ भरता कोयल ।

अपनी बोली में हरदम ही,
मिसरी घोला करता कोयल ।

बच्चों के मन भाता कोयल,
है वसन्त में आता कोयल ।

तन का काला मन से उजला,
कू कू गीत सुनाता कोयल ।