भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोसी अँचल में बाढ़ (2008)-4 / मुसाफ़िर बैठा
Kavita Kosh से
स्थिति की नजाकत समझ
प्रदेश हुकूमत ने स्पेशल मंत्राी नियुक्त कर भेजा
ताकि प्रभावित क्षेत्रा की जनता को भरसक
जल्द से जल्द राहत प्रदान की जा सके
तय हुआ कि राहत कैंप का उद्घाटन
पहले राहत मंत्राीजी करेंगे विधिवत
फिर इसमें रहने को आ पाएंगे
राहतपाई बेघर शरणार्थी
तोंदू राहत मंत्राीजी जो कि कैबिनेट खाद्यमंत्राी थे
मुकर्रर समय से छत्तीस घंटा लेट पहुंचे
और अपने चमचे-बेलचे की मुखर तालियों
तथा बाढ़ पीड़ितों की मौन गालियों के बीच
उद्घाटन-फीता काट सगर्व
देर तक बेशर्म मुसकान भरते रहे
12.9.08