भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोसी अँचल में बाढ़ (2008)-7 / मुसाफ़िर बैठा
Kavita Kosh से
बाढ़ राहत शिविर में कोई गहरे आहत हुआ
तो कोई मनभर खुशियों से तर ब तर भी
मसलन
एक बाल बच्चेदार चाची भतीजे के उन्मत्त जोडे़ के
उद्दाम प्रेम का गवाह भी बना
कोई राहत शिविर
तो वहीं पहले के जुदा जुदा विवाह स्वाद को
अब एक अलग जायके में बांध
यह नया गठबंधन
एक जोड़ा जनों को अजोड़ा असहाय बना
स्थायी आघात दे जीवन स्वाद बिगाड़ गया
यही अस्थायी राहत निविड़ ।
29.9.08