भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन किसका हबीब क्या कहिए / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
कौन किसका हबीब क्या कहिए ।
खुद उठाएँ सलीब क्या कहिए ।।
क़ैद में है ये हाल क्या कम है
ख्वाहिशे-अंदलीब क्या कहिए ।
आप हर बात ठीक कहते हैं
अपना-अपना नसीब क्या कहिए ।
उनकी ख़सलत थी कुछ जुदागाना
हम भी कुछ थे अजीब क्या कहिए ।
आज ये किसकी आमद-आमद है
दिल के इतने क़रीब क्या कहिए ।
मैं ज़माने को भा गया यारो
वरना ज़िक्रे-अदीब क्या कहिए ।
सोज़ पर भी करम किया होता
वो था बेहद ग़रीब क्या कहिए ।।