भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन तम के पार ? / सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"
Kavita Kosh से
कौन तम के पार ?-- (रे, कह)
अखिल पल के स्रोत, जल-जग,
गगन घन-घन-धार--(रे, कह)
गंध-व्याकुल-कूल- उर-सर,
लहर-कच कर कमल-मुख-पर,
हर्ष-अलि हर स्पर्श-शर, सर,\
गूँज बारम्बार !-- (रे, कह)
उदय मेम तम-भेद सुनयन,
अस्त-दल ढक पलक-कल तन,
निशा-प्रिय-उर-शयन सुख -धान
सार या कि असार ?-- (रे, कह)
बरसता आतप यथा जल
कलुष से कृत सुहृत कोमल,
अशिव उपलाकार मंगल,
द्रवित जल निहार !-- (रे, कह)