भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन भँवर में मल्लाहों से अब तकरार करेगा / नोशी गिलानी
Kavita Kosh से
कौन भँवर में मल्लाहों से अब तकरार करेगा
अब तो क़िस्मत से ही कोई दरिया पार करेगा
सारा शहर ही तारीकी पर यूँ ख़ामोश रहा तो
कौन चराग़ जलाने के पैदा आसार करेगा
जब उस का किरदार तुम्हारे सच की ज़द में आया
लिखने वाला शहर की काली हर दीवार करेगा
जाने कौन सी धुन में तेरे शहर में आ निकले हैं
दिल तुझ से मिलने की ख़्वाहिश अब सौ बार करेगा
दिल में तेरा क़याम था लेकिन अब ये किसे ख़बर थी
दुख भी अपने हाने पर इतना इसरार करेगा