भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन सुने / राजेन्द्र वर्मा
Kavita Kosh से
कौआरोर मची पंचों में,
सच की कौन सुने?
लाठी की ताक़त को
बापू समझ नहीं पाये
गये गवाही देने
वापस कंधों पर आये
दुश्मन जीवित देख दुश्मनी
फुला रही नथुने ।
बेटे को ख़तरा था,
किन्तु सुरक्षा नहीं मिली
अम्मा दौड़ीं बहुत,
व्यवस्था लेकिन नहीं हिली
कुलदीपक बुझ गया,
न्याय की देवी शीश धुने ।
सत्य-अहिंसा के प्राणों को
पड़े हुए लाले
झूठ और हिंसा सत्ता के
गलबहियाँ डाले
सत्तासीन गोडसे हैं,
गाँधी को कौन गुने ?