भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन हो तुम ? / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
कौन हो तुम, चिर-प्रतीक्षा-रत
सजग, आधी अँधेरी रात में ?
उड़ रहे हैं घन तिमिर के
सृष्टि के इस छोर से उस छोर तक,
मूक इस वातावरण को
देखते नभ के सितारे एकटक,
- कौन हो तुम, जागतीं जो इन
- सितारों के घने संघात में ?
- कौन हो तुम, जागतीं जो इन
जल रहा यह दीप किसका,
ज्योति अभिनव ले कुटी के द्वार पर,
पंथ पर आलोक अपना
दूर तक बिखरा रहा विस्तार भर,
- कौन है यह दीप ? जलता जो
- अकेला, तीव्र गतिमय वात में ?
- कौन है यह दीप ? जलता जो
कर रहा है आज कोई
बार-बार प्रहार मन की बीन पर,
स्नेह काले लोचनों से
युग-कपोलों पर रहा रह-रह बिखर,
- कौन-सी ऐसी व्यथा है,
- रात में जगते हुए जलजात में ?
- कौन-सी ऐसी व्यथा है,