भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या उनसे आज अपनी मुलाक़ात हो गई / राजेंद्र नाथ 'रहबर'
Kavita Kosh से
क्या आज उन से अपनी मुलाक़ात हो गई
सहरा पे जैसे टूट के बरसात हो गई।
वीरान बस्तियों में मिरा दिन हुआ तमाम
सुनसान जंगलों में मुझे रात हो गई।
करती है यूँ भी बात मोहब्बत कभी कभी
नज़रें मिलीं न होंट हिले बात हो गई।
ज़ालिम ज़माना हम को अगर दे गया शिकस्त
बाज़ी मोहब्बतों की अगर मात हो गई।
हम को निगल सकें ये अंधेरों में दम कहाँ
जब चाँदनी से अपनी मुलाक़ात हो गई।
बाज़ार जाना आज सफल हो गया मिरा
बरसों के बाद उन से मुलाक़ात हो गई।