भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या उसे इतना भा गया हूँ मैं / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
क्या उसे इतना भा गया हूँ मैं
बारहा क्यूँ छला गया हूँ मैं ।
कितना समझा है वो ख़ुदा जाने
यूँ तो सब कुछ सुना गया हूँ मैं ।
अब ख़ामोशी ही जेब देती है
इक खजाना था पा गया हूँ मैं ।
रौशनी की तो कह नहीं सकता
एक दिल था जला गया हूँ मैं ।
गर्द होता तो मान ही लेता
सारे आलम पे छा गया हूँ मैं ।
अब वही माँ है और वही बाबा
शाम की गोद आ गया हूँ मैं ।
सबके होठों पे सोज के चर्चे
क्या जहाँ से चला गया हूँ मैं ।