भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या करें इस दिल के अन्दर झाँकता कोई नहीं / देवमणि पांडेय
Kavita Kosh से
क्या करें इस दिल के अन्दर झाँकता कोई नहीं
हमको इक तेरे सिवा पहचानता कोई नहीं
ज़िन्दगी भर साथ देने की क़सम खाते हैं सब
दिल से क्यूँ इक दूसरे को चाहता कोई नहीं
मुस्करा के तुम तो रुख़सत हो गए हमसे मगर
दिल पे क्या गुज़री हमारे जानता कोई नहीं
दरमियां जो फ़ासला था वो तो बाक़ी है अभी
ज़िन्दगी क्या तुझसे मेरा वास्ता कोई नहीं
इक मकां में जिस्म दोनों साथ रहते हैं मगर
मुद्दतों से दिल जुदा हैं राब्ता कोई नहीं
शोहरतों ने उस बुलन्दी पर हमें पहुँचा दिया
अब जहाँ से लौटने का रास्ता कोई नहीं
उसने पूछा था अदा से हम-सा देखा है कोई
हमने उससे कह दिया बेसाख़्ता कोई नहीं
मन्दिरों में, मस्जिदों में, ढूँढ़ते फिरते हैं लोग
वो छुपा बैठा है दिल में ढूँढ़ता कोई नहीं