भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या करें शिवाले / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आँगन में आगजनी
            मुँह पर हैं ताले
          क्या करें शिवाले
 
घंटे-घड़ियालों के
शोर हुए ऊँचे
मंदिर में देव नही
कोई भी समूचे
 
शाहों ने गाँव किया
           आग के हवाले
 
चेहरों पर
खूनी नाखून की खरोंचें
गिद्ध छतों पर बैठे
लड़ा रहे चोंचें
 
गौरैया के बच्चे
          बाज के निवाले
 
चौरस्ते लाशों के
पाँवों के नीचे
जगा रहे दिन मसान
आँखों को मींचे
 
घिरे हुए मृगछौने
          तने हुए भाले