Last modified on 4 जून 2010, at 12:07

क्या कव्वा चहचहा रहा था / विष्णु नागर

उसने आकर बताया
आज सुबह कितनी सुहावनी थी
क्या मस्त हवा थी
क्या पक्षी चहचहा रहे थे

मैंने उसे टोका-
तुम्हारा मतलब शायद यह है
कि आज कौवे भी चहचहाते हुए लग रहे थे?