भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या कश्मीर दूर है ? / राजा पुनियानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब घर का गला दबोच के
हुकूमती हवा के नुकीले हाथ
निषिद्ध अंगों को चिथोड़ते हैं

जब आदमी मुँह खोलेंगे इस डर के चलते
सरकारी बन्दूक खोलती हो अपना मुँह

जब जवान सड़क
बोझिल समय के चौपाल में दिन में ही खर्राटे लेती हो

जब मध्याह्न में आ टपकती हो साँझ
और अन्धेरे का षड्यन्त्र रचते हुए चाय पीती हो
उजाले के कण्डोम के ऊपर बैठ कर --
तब नहीं लगता क्या पास ही में है कश्मीर ?

ये, यहीं तो है देश का तार पर सुखाने के लिए लटकाया गया कश्मीर का अण्डरवियर
ये, यहीं तो है कश्मीर की ओवरडोज़ उल्टी
ये, यहीं तो है कश्मीर की ऐतिहासिक बलग़म
ये, यहीं तो है कश्मीर का नसबन्दी कराया गया गुप्तांग

जब शान्त पत्ते डोलते हैं यूँ ही
और कच्ची राजनीति के टेढ़े मेढ़े रास्ते में
गिर जाती है
सुनमाया की डोको से लकड़ी

जब टानी गई जीभ से टप-टप टपकता है ख़ून
चिचियाता हुआ मौनता की
नदी की छाती में

जब घर के अन्दर बैठी दहशत
चेतना बन कर खुले चौक में घूमती है
सत्ता की कानूनी बारूद सूँघते हुए

जब घर के बाहर निकलकर घाव
फटा हाफ़पैंट पहन कर दवा की मैराथन दौड़ता है --
तब नहीं लगता पास ही में है कश्मीर ?
कहाँ है दूर कश्मीर ?
एक हाथ दूर भूमि में दागी गई गोली की दबी हुई चीख़
क्या जोड़-जोड़ से सुनाई नहीं देती ?
एक चरण दूर की मिट्टी में गिरा ख़ून का चमकता चेहरा
क्या पहचान में नहीं आता ?

बस इतना ही पुछ रहा हूँ दार्जिलिङ तुझ से
कि क्या कश्मीर दूर है ?

मूल नेपाली से अनुवाद स्वयं कवि द्वारा