भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या कहा ज़िन्दगी ज़रा-सी है / अनिरुद्ध सिन्हा
Kavita Kosh से
क्या कहा ज़िन्दगी ज़रा-सी है
जो भी जितनी है वो बला-सी है
कब बरस जाए कोई ठीक नहीं
रात आँखों में इक घटा- सी है
कौन हंसता है ज़र्द मौसम में
हर तरफ़ तो अभी उदासी है
मैं जिसे पूजता हूँ वो धरती
क्यों मेरे आँसुओं की प्यासी है
वो जिधर जाए फूल खिल जाएँ
वो है पानी-सी और हवा-सी है