भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या कहूँ? / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितना गहरा घाव हुआ मैं क्या कहूँ
पूछो चुभने वाले तीखे तीर से।
तीर चुभा कितना यह आकर पूछ लो
मेरे नयनों में झरनों के नीर से॥

नीर बहा नयनों से कितना आज तक
पूछो नीर पोंछने वाले चीर से।
चीर चीर हो गये चीर कितने यहाँ
पूछो, फटी पड़ीं अनगिनत धजीर से॥

5.11.58