Last modified on 2 जुलाई 2013, at 13:46

क्या कहेगी कौन तन्हा छोड़कर आया उसे / निश्तर ख़ानक़ाही

क्या कहेगी कौन तन्हा छोड़कर आया उसे
क़ब्र की तारीकियों में होश ग़र आया उसे

रोकती ही रह गईं ममता-भरी बाहें मेरी
गोद ही धरती की अपना घर नज़र आया उसे

जिसमें महसूसात* की ख़ुशबू, न आवाज़ों के फूल
रास यह कैसे ख़राबे का सफ़र आया उसे

रस्मों-राहे-मेज़बानी* ख़त्म थी जिस पर कभी
अजनबी लगता है अब मेहमान घर आया उसे

जिसके रूख़* पर थी मुझे गर्दे-सफ़र भी नागवार
अपने हाथों से सपुर्दे-ख़ाक कर आया उसे

1-महसूसात--अनुभूतियाँ

2-रस्मों-राहे-मेज़बानी--अतिथियों का आदर-सत्कार

3-रूख़--चेहरा