भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या कुछ / देवेन्द्र कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चलो कुछ
क्या कुछ जोड़ें
सुबह सूखी
शाम बासी रोटियाँ तोड़ें

सभी सागर
सौदागर
सभी नदियाँ
रेत
ना तुम्हीं ने कह दिया तो
क्या कहेंगे खेत ?

बात का बत्तख
कहीं छोड़ें

पाँव से सिर तक
सभी क़िस्से
खड़े हैं
आदिवासी-से

पड़ी जो रास्ते की नींव
ईंटों की
क़समें तोड़ें

चलो कुछ
क्या कुछ जोड़ें