क्या कैफो-मस्ती है और क्या है सुरूर
मैं देख रहा हूँ उसे जो है मस्तूर
इरफाने-ज़ात क्या है, इदराक है क्या
जब नाम दिया है, तो वो होगा भी ज़रूर।
क्या कैफो-मस्ती है और क्या है सुरूर
मैं देख रहा हूँ उसे जो है मस्तूर
इरफाने-ज़ात क्या है, इदराक है क्या
जब नाम दिया है, तो वो होगा भी ज़रूर।