भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या जाग जायेंगे लोग? / प्रताप सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लोग सो गए हैं
मैं जांच रहा हूं एक लड़की का भविष्य
लोग सो गये हैं
मैं ले रहा हूं नोट्स
सो गए हैं लोग
मैं पढ़ रहा हूं नेपोलियन का इतिहास
लोग सो गए हैं
मैं देख रहा हूं हिटलर के बनाए
               कंटीले और जानलेवा करावास
ढूंढ रहा हूं रूस, जर्मनी
और हालैण्ड में
यहूदियों की सड़ती लाशें
सोये हैं लोग
मैं पहचान रहा हूं
ब्रह्मपुत्र घाटी के सीने में ठुके
नोकदार हाथ
वाकई सो गए हैं लोग
मैं कर रहा हूं षड्यंत्र
लिख रहा हूं कविता
कविता सुनाऊंगा जब
             तब
क्या जाग जायेंगे लोग?

1981