भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या जानिए क्या है हद-ए-इदराक से आगे / अबरार अहमद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या जानिए क्या है हद-ए-इदराक से आगे
बस ख़ाक है इस तेरी मिरी ख़ाक से आगे

है शोर-ए-फ़ुग़ाँ ख़ामुशी-ए-मर्ग के पीछे
इक तेज़ हवा है ख़स-ओ-ख़ाशाक से आगे

हम देखते हैं आँख में सहमे हुए आँसू
इक चुप है कहीं ख़ंदा-ए-बे-बाक से आगे

इक रँग-सा है रंग-ए-तमन्ना से मुमासिल
इक अब्र-सा है दीदा-ए-नम-नाक से आगे

मैं अपने किसी ख़्वाब की मुँह-ज़ोर हवा में
अक्सर ही निकल जाता हूँ अफ़्लाक से आगे

क्या शोर करें गिर्या-ए-अश्शाक़ से बढ़ कर
क्या ज़ोर करें पैरहन-ए-चाक से आगे