भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या दिया आपने / राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दर्दे दिल के सिवा क्या दिया आपने।
काम हरदम सितम से लिया आपने॥
 
ग़म ही ग़म से है भर दी मिरी ज़िन्दगी।
किस जनम का ये बदला लिया आपने॥

प्यार का अपने चाहा था हमने सिला।
बेवफ़ाई का तोहफ़ा दिया आपने॥

बददुआयें न देंगे कभी आपको।
भूल जायेगें जो भी किया आपने॥

मस्कुराने की जो मैंने की कोशिशे।
"राना" हरदम रूला ही दिया आपने॥