भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या बतलाएँ दिल को कैसा लगता है / ओंकार सिंह विवेक
Kavita Kosh से
क्या बतलाएँ दिल को कैसा लगता है,
बदला-सा जब उनका लहजा लगता है।
रोज़ पुलाव पकाओ आप ख़यालों के,
इसमे कोई पाई-पैसा लगता है।
मजबूरी है बेघर की,वरना किसको-
फुटपाथों पर सोना अच्छा लगता है।
तरही मिसरे पर इतनी आसानी से,
तुम ही बतलाओ क्या मिसरा लगता है।
आज किसी ने की है शान में गुस्ताख़ी,
मूड हुज़ूर का उखड़ा-उखड़ा लगता है।
चेहरे पर मायूसी,आँखों मे दरिया,
तू भी मुझ-सा वक़्त का मारा लगता है।
बाल भले ही पक जाएँ उसके,लेकिन-
माँ-बापू को बेटा बच्चा लगता है।