Last modified on 27 अगस्त 2013, at 16:58

क्या लिखूँ कैसे लिखूँ लिखने के भी क़ाबिल नहीं / रविन्द्र जैन

क्या लिखूँ कैसे लिखूँ लिखने के भी क़ाबिल नहीं
यूँ समझ लीजे कि मैं पत्थर हूँ मुझ में दिल नहीं
क्या लिखूँ कैसे लिखूँ ...

हर क़दम पर आप ने समझा सही मैं ने ग़लत
अब सफ़ायी पेश कर के भी कोई हासिल नहीं
यूँ समझ लीजे कि मैं ...

इस तरह बढ़ती गयी कुछ रास्ते की उलझने
सामने मंज़िल थी मैं कहती रही मंज़िल नहीं
क्या लिखूँ कैसे लिखूँ ...

मैं ये मानूँ या न मानूँ दिल मेरा कहने लगा
अब मेरी नज़दीकियों में दूरियाँ शामिल नहीं
क्या लिखूँ कैसे लिखूँ ...