भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या सुनाएँ किसी को हाल अपना / महरूम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या सुनाएँ किसी को हाल अपना
अपने दिल में रहे मलाल अपना

शर्म-सार-ए-जवाब हो न सका
बस-के ख़ुद्दार था सवाल अपना

किस ने देखा नहीं है बाद-ए-उरूज
साया-ए-चर्ख़ में ज़वाल अपना

हसरत-ए-दीद ले चले हम तो
आप देखा करें जमाल अपना

पेच-दर-पेच गेसू-ए-मुश्कीं
जा के उलझा कहाँ ख़याल अपना

दिल असीर-ए-बला-ए-ज़ुल्फ़-ए-दराज़
महव-ए-फ़रियाद बाल बाल अपना

मौत आई न इल्तिजाओं से
और जीना हुआ वबाल अपना

है ये पुर-दर्द दास्ताँ 'महरूम'
क्या सुनाएँ किसी को हाल अपना