भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या हसीं घर का नज़ारा हो गया / ऋषिपाल धीमान ऋषि
Kavita Kosh से
क्या हसीं घर का नज़ारा हो गया
घर मेरा जब से तुम्हारा हो गया।
हम तरसते थे सदा जिसके लिए
वो हमेशा को हमारा हो गया।
इश्क़ के दरिया में उतरी थी ज़रूर
पर भँवर में दिल बेचारा हो गया।
प्यार तेरा ज़िन्दगी की राह में
मुझ भटकते का सहारा हो गया।
प्यार का मौजों में हम ऐसे बहे
दूर दुनिया का किनारा हो गया।
सबसे बढ़कर प्यार था प्यारा हमें
प्यार में भी यार प्यारा हो गया।