भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या हुआ जो बावफ़ा जल्लाद तेरे साथ हैं / बल्ली सिंह चीमा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या हुआ जो बावफ़ा जल्लाद तेरे साथ हैं ।
ग़म नहीं कुछ अब करोड़ों लोग मेरे साथ हैं ।

तू खड़ा है सामने ख़ंजर लिए इक हाथ में,
फिर भी मैं तन कर चलूँगा लोग मेरे साथ हैं ।

आ गया जिनकी समझ तेरी अमीरी का ये राज़,
वो अभावों में पले सब लोग मेरे साथ हैं ।

एक दिन मुड़ जाएँगी तेरी तरफ़ यह सोच ले,
नासमझ जो भी बन्दूकें आज तेरे साथ हैं ।

रोज़ करता है फ़ना तू गीत मेरे फिर भी देख,
हाथ में परचम लिए कुछ गीत मेरे साथ हैं ।