भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या हुआ वो 70 साल की वृद्धा है / कपिल भारद्वाज
Kavita Kosh से
क्या हुआ वो 70 साल की वृद्धा है,
या साल भर की बच्ची,
वह गर्भवती है या बीमार,
नोकरी-पेशा है या घरेलू,
शिष्टता से ढंके इस बलात्कारी समाज मे,
पशुत्व के विशेषण से सुशोभित समय में ।
कहकहों और रोदन के बीच,
सुबकती मानवता के परले सिरे पर,
एक प्रेमी प्रेमिका अपनी होने वाली बच्ची के नाम पर जिरहबाजी करें,
नहीं रेहाना नहीं मनीषा ठीक रहेगा,
ना-ना मैं तो रेहाना ही रखूंगा,
तो ऐसा लगता है,
मानो कोढ़ लगी इंसानियत के शरीर के कुलबुलाते अंग को,
लेप दिया गया है भीनी खुशबू की औषधियों से ।