भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या होता है इससे / आभा पूर्वे
Kavita Kosh से
मैंने
एक जलता हुआ दीया
समन्दर की छाती पर रखा है
जानती हूँ
समन्दर हुआ तो क्या हुआ
दीये का भार भी नहीं
सह पायेगा।
इसकी लहरें दीये को डुबोयंेगी
लौ बुझेगी
समन्दर की अतल गहराइयों में
अंधेरा ही फैलेगा
मगर इससे दीये का
अस्तित्व नहीं जायेगा
वह समन्दर की छाती पर नहीं
उसके तल में होेगा ।