Last modified on 30 मई 2012, at 09:17

क्यूँ लाल हो रहा है यह आसमान देखो / पुरुषोत्तम प्रतीक

क्यूँ लाल हो रहा है यह आसमान देखो
धरती नहीं रहेगी यूँ बेज़ुबान देखो

बादल कहीं फटा है बिजली कहीं गिरी है
कोरी शरारतों का यह संविधान देखो

माहौल घिर गया है बेसब्र आँधियों से
बरबाद हो न जाए अपना जहान् देखो

चेहरे लुटे-पिटे से आँखें फटी-फटी-सी
डर ने बना दिए हैं गहरे निशान देखो

आचार-संहिताएँ जेबें बनी हुई हैं
कपड़े बने हुए हैं सबसे महान् देखो