Last modified on 18 फ़रवरी 2019, at 04:23

क्यूं दिल में कुछ अरमान नहीं / विकास जोशी

यूं तो मुश्किल थी ये दुनिया हम मगर आसान थे
जानते थे जबकि हम इसमें कई नुक्सान थे

जिस्म मिट्टी का लिए हम तब सफ़र के हो लिए
बादलों के जब बरसने के बहुत इमकान थे

हम वफ़ा करते रहे उस बेवफ़ा से उम्र भर
हम ज़माने की बदलती रस्म से अनजान थे

यूं तो थे आबाद सच के रास्ते यारों मगर
चल के देखा हमने तो पाया के सब वीरान थे

दर्द आहें ग़म पहेली अश्क़ दुःख मजबूरियां
ये किताबें ज़ीस्त के सब मुख्तलिफ़ उन्वान थे

गुफ़्तगू के तौर से वाक़िफ नहीं थे वो मगर
उनको है शिकवा ये की दीवार के भी कान थे

ज़िन्दगी भर की हिफ़ाज़त सबने इस सरमाए की
ये बदन तो था अमानत हम फ़क़त दरबान थे